भोपाल : अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के पूर्व सामाजिक संस्था सहारा साक्षरता एज्यूकेशनल अँड सोशल वेलफेयर सोयायटी, शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया।
संस्था में कार्यकर्ता शिवराज कुशवाहा, शिव कुमारी यादव द्वारा बस्तियों में बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव को बताकर नशा नहीं करने की अपील की। साथ ही पिछले एक वर्ष से नशा न करने वाले बच्चों को पैन देकर पुरुस्कृत भी किया।
शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा श्याम नगर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशे की बुराइयों को बताया एवं बस्ती के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें ४५ बच्चों और ६० महिला-पुरुष को जांच के पश्चात नि:शुल्क दवाई वितरित की गई।
डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने बच्चों से संवाद किया जिसमें नशे से हम कैसे बचें एवं अपनों को कैसे बचाए विषय पर चर्चा हुई। सामाजिक कार्यकर्ता श्री शिवराज कुशवाहा ने बच्चों के साथ बैठक में ही नशामुक्त समाज बनाने की रणनीति भी बनाई।
कार्यक्रम में आर. के. सिंह, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग, डॉ. सुनीता तोमर होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय, डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष, मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं संस्थापक सी.सी.एफ. शिवराज कुशवाहा संस्थापक, सहारा साक्षरता एज्यूकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोयायटी, डॉ. शाजिया खान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम भोपाल, डॉ. कृपा शंकर चौबे सदस्य जेजेबी, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष, मीनाक्षी वर्मा उपाध्यक्ष, शिव कुमारी यादव शिक्षिका क्रिएटिव लर्निंग सेंटर प्रमुख रूप से शामिल रहे।