कुल्लू : सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड तथा सराज वेंचर के सामूहिक प्रयासों द्वारा कुल्लु ज़िले के लारजी से बंबेली तक सड़क पर घूम रहे बेजुबान पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया गया. जिसमें की कुल १५० बेज़ुबानों को रिफ्लेक्टर लगाया गया.
वर्तमान में जानवर निरंतर सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं जिसके कारण उन्हें जो असहनीय दर्द एवं पीड़ा होती है उसे यह हमारा सभ्य समाज अपरिचित है ऐसी स्थिति में हेल्पिंग हैंड तथा सराज वेंचर के युवा समाज सेवियों द्वारा गौ माता की रक्षा के लिए आगे आकर यह कार्य किया गया.
साथ ही साथ संदेश पहुंचाया की मानवता अभी जिंदा है भले ही अल्प मात्रा में है परंतु अस्तित्व में है. संस्था में कार्यरत युवाओं का कहना है कि हमारा मकसद दिखावा नहीं बल्कि संदेश पहुंचाना है जिससे और युवा उनके साथ जुड़े और मानव सेवा, गौ सेवा, समाज सेवा कर विलुप्त हो रही मानवता को बचाने में अपना योगदान दे.
इस पुनीत कार्य मे संस्था के उज्ज्वल रॉयल, गौरव शर्मा, जीवन शर्मा तनुज रोल्टा, निशांत ठाकुर, प्रेम चंद , ज्योति , दिवांशी गुलेरिया, रंजीत पालसरा , चिराग ने अपना बेशकीमती योगदान दिया.