भोपाल : सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सेंट रेफियल स्कूल जाट खेड़ी मिसरोद में १०७ प्रशिक्षित किशोरी बालिकाओं को पुलिस से जुड़े रहने हेतु एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। उक्त बालिकाओं को विगत महीने पुलिस व उदय सामाजिक संस्था द्वारा १५ दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था, जिन्हे पुलिस के साथ जुड़े रखने हेतु उक्त आयोजन किया गया।
इस मौक़े पर डीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर द्वारा सेमिनार में बालिकाओं से आपसी संवाद कर उनकी परेशानी पूछी गई एवम १५ दिवस के प्रशिक्षण के बाद उनमें क्या-क्या बदलाव आया, इस बारे में चर्चा की गई, एवम बस्तियों में होने वाली समस्याएँ जानी गई।
डीसीपी कपूर द्वारा बालिकाओं का मनोबल बढ़ाया गया एवं उन्हें पुलिस और उदय संस्था से जुड़े रहने की सीख दी गई। स्वास्थ संबंधी समस्या को लेकर डा. शालिनी कपूर द्वारा वार्तालाप किया गया एवं उन्हे स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिये गये। इस कार्यक्रम में उदय संस्था से सिस्टर लिजी थॉमस, डा. शालिनी कपूर, सूबे ऋतुराज, ट्रेनिंग टीम और उदय संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी बालिकाएं को उदय संस्था और पुलिस के इस कार्यक्रम से जुड़े रहे इसलिए हर महीने के तीसरे शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया जायेगा।