हरियाणा (फतेहाबाद) : प्रयास संस्था की और से गांव चूली बागड़ियान के ग्रीन वैली पब्लिक सीनियर सैकेंड़री स्कूल में बच्चों को नशे के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस वक्त नशा न करने की शपथ भी दिलवाई गई.
कार्यक्रम में एएसआई सतबीर सिंह, सूर्यकांत सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि, किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं पर टिकी होती है. देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते चले जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार में चला जाता है. देश का युवा वर्ग की जिन्दगी के हर पहलु को जीने की इच्छा होती है. युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते है. इसलिए, युवा वर्ग शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट का नशा करते है और धीरे-धीरे वे चिट्टे का नशा करने लग जाते है जो बहुत खतरनाक होता है. उन्होंने बताया कि समय के साथ-साथ वे चिट्टे का नशा अधिक मात्रा में करते हैं और इसका इंजेक्शन भी लगाते हैं, जिनके कारण कई बार उनकी मौत हो जाती है.
उन्होंने बताया कि नशे से मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर बुरा असर पड़ता है. कुछ लोग नशा करके घर पर आकर अपनी पत्नी व बच्चों से मारपीट करते है, यह घिनौना अपराध है. नशा करके सड़क पर गाड़ी चलने से दुर्घटनाएं होती है. उन्होंने बताया कि कम उम्र में नशा करने से आगे चलकर जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इससे परिवार में अशांति का निवास रहता है. नशा करने वाले व्यक्ति के पास आर्थिक तंगी हो जाती है। नशे की लत के कारण व्यक्ति अपनी आर्थिक सम्पति लुटा देता है।
किसी एक आदमी का भी नशा छुड़वा कर आप पुण्य के भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने बच्चों को कहा कि इस नशे को जड़ से खत्म करना है, जिसके लिए आपके सहयोग की जरूरत है. हम सब मिलकर एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते है. उन्होंने कहा कि आजकल नशा तस्कर भिन्न-भिन्न प्रकार के लालच देकर युवाओं को अपने चुंगल में फंसा रहे हैं इसलिए ऐसे नशा तस्करों से दूर रहना चाहिए. अगर कोई आपके आसपास नशा बेचता पाया जाता है अथवा नशा छोड़ना चाहता है तो आप इसकी सूचना हमारे टोल फ्री नंबर 9050891508 पर दे सकते हैं।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी व डायरेक्टर विनोद लोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को भेंट देकर सम्मानित किया और बच्चों को इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने पर उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कार्यक्रम में पहुंची टीम को विद्यालय के बच्चों की और से आश्वासन दिलाया कि, वे सदैव नशे का विरोध करेंगे और अपने गांव व समाज को इस बुराई से दूर करने में अह्म भूमिका निभाएंगे.
कार्यक्रम में शिक्षाविद् सर्वजीत मान, हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद से हैड कांस्टेबल गुरविंदर सिंह शांति निकेतन स्कूल के प्रधानाचार्य रणसिंह रेपस्वाल व डायरेक्टर विजय सिंह बाघेला, पी. डी. ममोरीयल स्कूल की प्रधानाचार्य अनिता गिज़रोईया सहित स्कूली स्टॉफ और बच्चे उपस्थित रहे.