अलवर, राजस्थान : रक्तदान के क्षेत्र में संपूर्ण राजस्थान में काम कर रही सामाजिक संस्था कनिष्का फाउंडेशन के द्वारा अपना ५५ वा रक्तदान शिविर जेएस फोर व्हील कंपनी अलवर की ३७ वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजन किया गया !
रक्तदान शिविर में कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ! कंपनी के राहुल खडो लिया जी ने बताया कि जेएसफोरवील कम्पनी कनिष्का फाउंडेशन के साथ मिलकर पिछले २ वर्ष से लगातार यह पुनीत कार्य कर रही है और आगे भी यह मानवसेवा करती रहेगी ! जिसमें विशेष योगदान तमाम रक्त वीर साथियों का नितिन शर्मा राकेश फुलवानी सुनील सेन पिंटू सैनी टेकचंद जी मनोहर लाल जी और प्रथम बार महिलाओं ने ब्लड दिया उनमें हेमलता जी शीला जी कविता जी ने अपनी लाइफ का प्रथम बार रक्तदान कर मानवता का उत्तम परिचय दिया जिसमें कुल १०३ यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।